अब तक मई महीने में एफपीआई ने सबसे ज्यादा 14,569 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे,रिलायंस के राइट्स इश्यू और कोटक महिंद्रा बैंक की हिस्सेदारी बिक्री से बढ़ा निवेश,एक्सपर्ट बोले- लॉकडाउन खुलने के बाद भारतीय बाजारों में बढ़ने लगा निवेशकों का भरोसा | जून के पहले सप्ताह में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इक्विटी बाजार निवेश का एक रिकॉर्ड बना दिया है। जून 2020 के पहले पांच सत्रों में एफपीआई ने 20,814 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। यह कैलेंडर वर्ष 2020 के किसी महीने में एफपीआई की ओर से की गई अब तक की सबसे ज्यादा इक्विटी खरीदारी है। मई महीने में एफपीआई ने 14,569 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे।
Source